प्रकाश राज का जीवन परिचय | Prakash Raj Biography in Hindi

दोस्तो आज हम जानेगे साउथ बेस्ट में से एक प्रकाश राज के बारे में जो एक निर्देशक,लेखक,और अभिनेता भी है तो हम आपको बता दे प्रकाश राज फ़िल्मी जगत के अद्भुत कलाकार में से एक है। जिन्होंने कई दक्षिणी भारतीये फिल्मों से उन का नाम जुड़ा हुआ है और उन से दर्शकों को भी काफी प्रभावित करने में कामयाब रहे है। कनड,तेलगू ,तमिल,सिनेमा में मजबूत उपस्थिती के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है तो चलिये प्रकाश राज के जीवन के बारे शुरू से जान लेते है।

प्रकाश राज का जन्म और शिक्षा –

दोस्तो प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च 1965 को कर्नाटक बैंगलोर में हुआ था इनके पिता  का नाम  मंजूनाथ राय माँ का नाम स्वरनाथा है इनके एक बड़े भाई प्रसाद राय है जो एक अभिनेता भी है इन्होने सेंट जोसेफ हाईस्कूल बैंगलोर में अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की तथा इनके बाद उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर से Graduate की पढाई पुरी की.

प्रकाश राज का परिवार –

Prakash Raj family की बात करे तो उनके पिताजी का नाम मंजुनाथ राय है। माता का नाम स्वर्णलता राय है। उनके एक भाई है ,जिसका नाम प्रसाद राय है। Prakash Raj religion की बात करे तो वह हिन्दू परिवार से बिलॉन्ग करते है। Prakash Raj wife नाम पोनी वर्मा है। प्रकाश राज ने 1994 में अभिनेत्री ललिता कुमारी से विवाह किया था जिनसे उनको दो बेटिया मेघना और पूजा हुई और उनके एक बेटा था जिस का नाम सिद्धु था  जो की पतंग उड़ाते समय टेबल से गिरने के बाद 2004 में उनका निधन हो गया था  । प्रकाश राज और उनकी पत्नी ललिता कुमारी के बीच 2009 में तलाक हो गया था फिर प्रकाश राज ने 24 अगस्त 2010 को  कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की। उनके एक पुत्र, वेदंथ है।

प्रकाश राज का फिल्मी करियर 

प्रकाश राज को तो शुरू से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक़ था इसलिए अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1990 में कन्नड़,मिथिल,सतोरीयो,से की ऐसा ही कई सारी फिल्मों में भूमिका निभा दी लेकीन उन सफलता नहीं मिल पा रही थी दोस्तो प्रकाश राज ने ऐसे बहुत से फिल्में दी है| लेकिन उन को पहचानने वाला कोई नहीं था जिसकी वह सोच रहे थे उन को सफलता 1993 में हरी के कुरी के साथ हुई उस समय के बाद प्रकाश राज ने कभी भी पीछे मूड कर नहीं देखा देखते ही देखते प्रकाश राज ने अपनी एक्टींग को इतना ज्यादा अच्छा बना लिया कि आज जिस फिल्म में वे भूमिका निभाते है वह फिल्म ऐसे ही सुपरहिट साबित हो जाती है प्रकाश राज ना कि एक सफल फिल्म अभिनेता है बल्कि एक बहुत ही प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता भी है। उनकी निर्देशन से पहली बार 2010  में कन्नड़ फिल्म नानू नाना कानासु के साथ आयी जिसमें दो प्रमुख कलाकारों में से एक रूप में व्यवस्थित किया प्रकाश राज दर्शको के बिच भी काफी लोकप्रियता है उन्होंने इन फेमस टीवी सीरीयल  गडादाबूद वहना ,में किरदार निभाया है। प्रकाश राज का ऐसा मानना है कि हमे अपने ऑडिशन को प्रेरित करने के लिए जो भी काम करना पडेगा वो भी हम करेंगे. 

Interesting Facts –

  • प्रकाश राज का ओरिजनल नाम प्रकाश राय है। 
  • वर्तमान समय में बॉलीवुड फिल्मो में प्रकाश राज विलेन के रूप में अभिनय करते है। 
  • उन्होंने हिंदी फिल्म सिंह साहब द ग्रेट,वांटेड,जंजीर, सिंघम,दबंग 2 और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी हिंदी फिल्मो में अभिनय किया है। 
  • अपने करियर की शुरुआत में प्रकाश राज ने दूरदर्शन के बिसिलु कुदुरे सीरियल में अभिनय किया है। 
  • अभिनय के साथ साथ वह बहुत अच्छे निर्देशक भी हैं। 
  • प्रकाश राज एक सफल निर्देशक के रूप में कई तेलगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मे कर चुके है। 
  • अबतक प्रकाश राज तकरीबन 2000 प्ले कर चुके हैं। 
  • हिंदी सिनेमा में प्रकाश राज को वांटेड फिल्म से प्रसिद्धि प्राप्त हुई थी। 
  • प्रकाश राज 5 राष्ट्रिय पुरस्कार जित चुके है। 

प्रकाश राज के अवार्ड –

  • 1997 – तमिल फिल्म ‘ईरुवर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता राष्ट्रीय पुरस्कार
  • 1999 – तेलुगू फिल्म ‘अंथपुरम’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का जूरी अवॉर्ड
  • 2003 – फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जूरी अवॉर्ड मिला।
  • 2007 –  तमिल फिल्म ‘कांचीवरम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय पुरस्कार
  • 2010 निर्माता कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘पुट्टाक्कना हाईवे’ को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म पुरस्कार

56 साल की उम्र में Prakash Raj ने फिर से रचाई शादी, बेटे की खातिर उठाया यह कदम.

बॉलीवुड और साउथ के स्टार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी एक्टिंग के दम पर बेहतरीनपहचना बनाई हुई है. ऐसे में हाल ही में एक्टर ने पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) संग शादी रचाई है. हैरान ना हो, दरअसल प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी ही पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) से दोबारा शादी की है और इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. दरअसल, बीते मंगलवार यानी 24 अगस्त को प्रकाश राज और पोनी वर्मी की शादी को 11 साल पूरे हुए और इसी मौके पर उन्होंने फिर से शादी रचाई है.

प्रकाश राज (Prakash Raj) और उनकी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) ने आज यानी 24 अगस्त को एक साथ 11 साल पूरे किए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस जोड़े ने आज फिर से शादी की. इस बात की जानकारी खुद प्रकाश राज ने एक पोस्ट के ज़रिए दी है. प्रकाश राज ने ट्वीट करके लिखा, ‘हमने आज रात फिर से शादी की..क्योंकि हमारा बेटा #वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था.

2 thoughts on “प्रकाश राज का जीवन परिचय | Prakash Raj Biography in Hindi”

Leave a Comment