Anil Chauhan new CDS Biography in Hindi | लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने CDS जानें इनका संपूर्ण जीवन परिचय

अनिल चौहान का जीवन परिचय, कौन है, आर्मी चीफ, सैलरी, बायोग्राफी, हिंदी फिल्म, सैलरी, परिवार (CDS Anil Chauhan Biography in Hindi) (Career, Family, Wife, Son, Daughter, Age, Children, Caste, Retirement Date, News, Latest News, News Today, Salary, CDS)

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ( Lt. Gen Anil Chauhan) को देश का अगला दूसरा CDS नियुक्ति किया गया है. पिछले साल दिसंबर में जनरल बिपिन रावत (Gen. Bipin Rawat) के शहीद होने के बाद से CDS का पद खाली था. वहीं अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान  जिम्मेदारी संभालेंगे. अपने 40 साल के शानदार करियर ( Lt. Gen Anil Chauhan Carrier) के बाद 2021 में सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान रिटायर (Lt. Gen Anil Chauhan Retirement) हो गए थे. जिन्हें देश का नया CDS नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वह सैन्य मामलों के विभाग में सेक्रेटरी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान मूल रूप से उत्तराखंड पौड़ी जिले के रहने वाले हैं. 18 मई 1961 को जन्में अनिल चौहान घरवाल के राजपूत परिवार से आते हैं. इनकी पत्नी का नाम अनुपमा चौहान है. जो कि एक आर्टिस्ट हैं.  सूत्रों की मानें, तो लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान  और अनुपमा चौहान की एक बेटी भी है. जिसका नाम प्रज्ञा है. 

अनिल चौहान का जीवन परिचय (Anil Chauhan Biography in Hindi)

नामअनिल चौहान (CDS Anil Chauhan)
जन्म दिनांक18 मई 1961 (उत्तराखंड)
सेवाभारतीय सेना में
पददेश के द्वितीय CDS अधिकारी
उम्र61 वर्ष
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामअनुपमा चौहान
जाती (धर्म) (Caste)राजपूत (हिन्दू धर्म)
बच्चे1 बेटी
बेटी का नामप्रज्ञा चौहान
राशिमेष

अनिल चौहान कौन हैं (Who is Anil Chauhan)

अनिल चौहान (Anil Chauhan) भारत के द्वितीय CDS अधिकारी है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में शामिल किया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने 1 सितंबर 2019 को यह पद संभाला था। वे भारतीय सेना के DGMO रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान 1981 से 2021 तक सेना में विभिन्न पदों पर रहे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं।

अनिल चौहान का जन्म, शिक्षा एवं शुरूआती जीवन (Birth, Education, Early Life)

CDS अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था। इन्होने कोलकाता में केंद्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम में भाग लिया। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

अपने करियर के दौरान, उन्हें उनकी सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक (2020), उत्तम युद्ध सेवा पदक (2018), अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

मेजर जनरल रहते हुए उन्‍होंने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर उन्होंने पूर्वोत्‍तर में कोर की कमान संभाली। सितंबर 2019 में वह पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने। मई 2021 में अपने रिटायरमेंट तक यह पदभार संभाला।

उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 में सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक पदभार संभाला।

अनिल चौहान की सैलरी (Anil Chauhan Salary)

अनिल चौहान की सैलरी 2,50,000 रूपये प्रतिमाह है। यह सैलरी अभी पूरी तरह से सही नहीं है, यह हमने आपको न्यूज़ और रिपोर्ट के हिसाब से बताई है।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का भारतीय सेना (Indian Army) में सफर

  • गोरखा राइफल्स में कमीशन मिलने के बाद अनिल चौहान को मेजर जनरल के रूप में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभालने का मौका मिला।
  • लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली।
  • सितंबर 2019 में पूर्वी सेना कमांडर बने और 31 मई, 2021 को सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक लेफ्टिनेंट जनरल पद पर रहे।
  • लगभग 40 वर्षों के करियर में, लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव के साथ कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की हैं।
  • इससे पहले, अनिल चौहान जी ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर भी काम किया था।

अनिल चौहान को सेना में सेवाओं के लिए मिले पदक

  • परम विशिष्ट सेवा पदक
  • उत्तम युद्ध सेवा पदक
  • अति विशिष्ट सेवा पदक
  • सेना पदक
  • विशिष्ट सेवा पदक

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) क्या है?

देश की रक्षा का ख्याल रखना एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में देना चाहिए जो सही समय पर उचित निर्णय लेकर देश की रक्षा को सदैव बनाए रखें। चीफ ऑफ डिफेंस वह व्यक्ति होता है जो प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पद पर आसीन व्यक्तियों की महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों से जुड़े सभी फैसलों पर अपने विचार विमर्श भी प्रकट करने का पूरा हक रखता है।

वह प्रधानमंत्री का एक ऐसा सलाहकार होता है जो परमाणु मुद्दों पर भी अपनी राय सरकार को दे सकता है। उसका मुख्य कारण यह होता है कि वह देश में मौजूद तीनों प्रकार की सेनाओं के बीच प्रशिक्षण खरीद परिवहन जैसे सभी कार्यों पर कड़ी निगरानी रख सके, और उनके लिए एक मजबूत दीर्घकालिक योजना का समन्वय कर सके।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की कमी देश को सबसे पहले 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान खली थी। उस समय अगर आर्मी और एयरफोर्स ने समन्वित हमला किया होता तो इस युद्ध का फैसला कुछ और हो सकता था। उस समय चीनी सेनाओं के पास एयर सपोर्ट नहीं था।

CDS अनिल चौहान के मुख्य काम

  • भारत में मौजूद रक्षा संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए और उनका पुनर्गठन करने के लिए मुख्य भूमिका निभाते हुए चीफ ऑफ डिफेंस नजर आएंगे।
  • यदि तीनों सेनाओं के बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद हो जाता है तो उसको समझाने का एवं कर्तव्य भी सीडीएस के पास ही होगा।
  • देश की तीनों अंगों की महत्वपूर्ण सेनाओं को प्रशिक्षित करना उनको ट्रांसपोर्ट सर्विसेस प्रदान करना भी सीडीएस का मुख्य काम होगा।
  • सेना में मौजूद किस अधिकारी का ट्रांसफर कहां होगा और कब होगा इस बात की सभी प्रकार की जिम्मेदारी और निर्धारण भी सीडीएस के पास ही होगा।
  • CDS के प्रमुख कामों में उसे यह काम सौंपा जाएगा कि वह भारत में मौजूद सभी प्रकार की रक्षा समिति के लिए एक सलाहकार के रूप में काम करे।
  • भारत एक न्यूक्लियर वेपन से संपन्न देश है, ऐसे में CDS न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी के लिए सैन्य सलाहकार के तौर पर भी काम करता है, इस कमांड का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
  • CDS का काम अनुमानित बजट के आधार पर तीनों सेवाओं की लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ कैपिटल एक्विजिशन की जरूरतों को सुव्यवस्थित करने में मदद करना है।

देश के द्वितीय CDS अधिकारी कौन है

अनिल चौहान देश के द्वितीय CDS अधिकारी हैं

अनिल चौहान CDS कब बने

अनिल चौहान CDS 28 सितम्बर 2022 को बने

CDS अनिल चौहान का जन्म कब और कहा हुआ था।

CDS अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था

Leave a Comment