Jubin Nautyal Biography in Hindi | जुबिन नौटियाल जीवन परिचय

Jubin Nautyal Biography in Hindi नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको भारत के वर्तमान लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज भारत के संगीत उद्योग पर राज कर रहे हैं। जुबिन नौटियाल आज अपने बेहतरीन गानों से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं। तो दोस्तों आज Jubin Nautyal Biography in Hindi के इस लेख में हम जुबिन नौटियाल के जीवन के उनके संघर्ष से लेकर आसमान की ऊंचाई तक के सफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jubin Nautyal Biography in Hindi (कौन हैं सिंगर जुबिन नौटियाल?)

जुबिन नौटियाल एक बॉलीवुड पार्श्व गायक और संगीत लेखक हैं। जुबिन नौटियाल के लगभग सभी गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. उन्होंने अपने संगीत करियर का जो पहला गाना गाया, वह हिट हो गया, उसके बाद उन्होंने बजरंगी भाईजान में एक गाना गाया, जो जिंदगी कुछ तो बता था। यह गाना भी हिट हुआ और इसके लिए उन्हें म्यूजिक मिर्ची अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके अलावा, उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ गीतों के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Wiki Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)जुबिन नौटियाल
अन्य नाम (Nick Name)जुबी
पेशा (Profession)गायक, संगीतकार और प्लेबैक सिंगर 
जन्म तारीख (Date of birth)14 जून 1989
उम्र (Age)३३ वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)देहरादून, उत्तराखंड
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
स्कूल (School)सेंट जोसेफ अकादमी, उत्तराखंडवेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून
कॉलेज(College)मीठीबाई कॉलेज मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पिता (Father)रामशरण नौटियाल
माता (Mother)नीना नौटियाल
भाई (Brother)ज्ञात नहीं 
बहन (Sister)ज्ञात नहीं 
पहला गाना (First Song)एक मुलाकात (2014)
कुल संपत्ति (Net Worth)

लगभग $1 से $5 Million (2021)

जुबिन नौटियाल का जन्म और परिवार

जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को भारत के देहरादून, उत्तराखंड में हुआ था। उनके पिता का नाम रामशरण नौटियाल और माता का नाम नीना नौटियाल है। उनके पिता एक बिज़नस मन और राजनेता है साथ ही उनकी माता भी एक बिज़नस वीमेन है।

जुबिन एक उच्च मध्यम वर्गीय परिवार से है इसलिए उन्हें कभी भी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है। जुबिन के पिता रामशरण को संगीत से काफी लगाव था और वह भी शौकिया सिंगिंग किया करते थे। इसी जे चलते जुबिन को सिंगिंग का टैलेंट उनके पिता से ही विरासत में मिला है। जुबिन ने बचपन में 4 साल की छोटीसी उम्र से ही संगीत में रूचि दिखानी शुरू कर दी थी जब उनके पिता घर में ही गाने गाया करते थे उन्ही से प्रेरित होकर जुबिन को भी संगीत का बचपन में ही शौक चढ़ गया।

जुबिन नौटियाल की शिक्षा

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ अकादमी, उत्तराखंड से पूरी की, जहाँ उन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की और फिर देहरादून के वेल्हम बॉयज़ स्कूल गए क्योंकि उस स्कूल में शास्त्रीय संगीत पढ़ाया जाता था। यही कारण था कि वे इस स्कूल में आए और चाहते थे कि वे भारतीय शास्त्रीय संगीत से अपना संगीत सबक शुरू करें। इस स्कूल में उन्होंने न केवल शास्त्रीय संगीत सीखा, बल्कि गिटार, पियानो, हारमोनियम और ड्रम बजाना भी सीखा।

उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि उन्हें संगीत में अपना करियर बनाना है और कहीं नहीं, फिर भी उन्होंने अपनी आगे की स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मीठीबाई कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। जुबिन नौटियाल ने बचपन में स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-छोटे आयोजनों में लाइव सिंगिंग करना शुरू कर दिया था और इस वजह से वह अपने शहर देहरादून में काफी मशहूर और चर्चा का विषय बन गए थे। जुबिन इतने छोटे होने के बावजूद चैरिटी के लिए लाइव परफॉर्म करते थे। इससे यह भी पता चलता है कि वह कितने दयालु इंसान हैं।

Jubin Nautiyal Wife, Girlfriend, Marrital Status

जुबिन नौटियाल मौजूद समय में अविवाहित है और उनकी फिलहार कोई गर्लफ्रेंड है इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलती है तो हम तुरंड update कर देंगे।

जुबिन नौटियाल का संगीत करियर (Music Career)

जुबिन अपने शहर में अपने गानों से तो काफी फेमस हो गए थे और उनका सपना था कि वह एक बड़े सिंगर बने और बॉलीवुड जैसी बफी फिल्म इंडस्ट्री में गाने गाए लेकिन इसके लिए उन्हें पहले तो मुंबई आना था। जुबिन ने अपनी स्कूली पढाई पूरी होने के बाद सिर्फ 18 साल की उम्र में मुंबई आने का फैसला किया और मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन करा लिया।

·         जुबिन नौटियाल का X-Factor में ऑडिशन

इसके बाद चार साल कड़ी मेहनत के बाद वे फिर 2011 में मुंबई आगये और अपने लिए संगीत के नए नए अवसर फिर से तलाशने लग गए। तब उसी साल Music Realty Show X-Factor के ओडिशन चल रहे थे। जुबिन ने X-Factor में ऑडिशन देने का सोचा और उनके सिंगिंग टैलेंट की वजह वह उस शो के ओडिशन में आसानी से सेलेक्ट भी हो गए।

लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि जुबिन इतने टैलेंटेड और गजब के सिंगर होने बावजूद भी वह इस शो में टॉप 25 की लिस्ट से आगे नहीं बाद पाये थे। लेकिन फिर भी जुबिन अपनी इस नाकामयाबी से बिलकुल भी निराश नहीं हुए और फिरसे अपनी किस्मत आजमाने आगे बढ़ गए।

·         म्यूजिक करियर में सफलता

जुबिन ने X-Factor के नाकामयाबी से हर नहीं मानी और गले में गिटार लटकाए फिर से अलग-अलग म्यूजिक इंडस्ट्री के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। वह उस रियलिटी शो में आगे तो नहीं बढ़ पाये लेकिन उसमे हिस्सा लेने की वजह से उनको आगे काफी फायदा हुआ और उनकी आवाज की वजह से उनको म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े काफी लोग जानने लग गए थे।

इसके बाद उन्हें स्क्रैच सॉंग में छोटा मोटा काम मिलने लग गया था। उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज होने से पहले काफी स्क्रैच गाने गए थे और उन्ही में से एक द शौकीन्स’ फिल्म का फेमस गाना ‘मेहेरबानी’ भी था।

उनकी किस्मत तब पलटी जब उस गाने का स्क्रैच फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार ने सुन लिया और उनको जुबिन की आवाज इतनी ज्यादा पसंद आई की उन्होंने साफ-साफ कह दिया की उन्हें फिल्म में यह गाना सिर्फ जुबिन नौटियाल की आवाज में ही चाहिए। उसके बाद जुबिन को अपने म्यूजिक करियर का पहला गाना रिकॉर्ड करने का मौका मिल गया।

यह उनके करियर का पहला रिकॉर्ड गाना था लेकिन साल 2014 में फिल्म ‘सोनाली केबल’ का गाना ‘एक मुलाकात’ इससे पहले ही रिलीज हो गया था। इसका मतलब इसी गाने को उनके करियर का पहला गाना माना जायेगा।

उनके करियर का यह पहला गाना ही सुपरहिट रहा था और लोगो ने भी उस गाने को बहोत ज्यादा पसंद किया था और यही नहीं बल्कि लोगो ने उनके गाने सुनने के बाद उनकी तुलना आतिफ अस्लम और अर्जित सिंह कर दी थी।

इसी के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका नाम मशहूर होने लग गया और लोगो को पता लग गया कि जुबिन नौटियाल नाम का भी कोई नया सिंगर इंडस्ट्री में आया है।

इसके बाद जुबिन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट गाने गाते हुए अपने करियर में एक सफल गायक के रूप में आगे आए। आज के समय में जुबिन नौटियाल एक सफल और बड़े से बड़े गायकों की लिस्ट में ऊपर आते है।

जुबिन नौटियाल द्वारा गाये सभी सॉंग्स – Jubin Nautiyal Song

जुबिन ने अपने गायकी करियर की शुरुवात फिल्म द शौकीन्स का गाना मेहेरबानी से की है और उसके बाद उन्होंने Meri Aashiqui जैसे कई हिट गाने गए है।

Jubin Nautiyal Songs List –

साल (release Year)गाना (Song Name)फिल्म (Movie Name)
2014मेहेरबानीद शौकीन्स
2014एक मुलाकातसोनाली केबल
2015ज़िन्दगी कुछ तो बताबजरंगी भाईजान
2016काबिल हूँकाबिल
2016किसी से प्यार हो जाएकाबिल
2016ढल जाऊ मैंरुस्तम
2017सोचा हैबादशाहों
2018तुम मेरे होहेट स्टोरी 4
2018आंख लड़ जावेलवयात्री
2018लो सफरबाघी 2
2018हमनवां मेरे
2019तुम ही आना मरजावां
2019बीमार दिलपागलपंती
2019हैया होमरजावां
2019किन्ना सोनामरजावां
2020मेरी आशिकी

Jubin Nautiyal New Song

  • 1. रब्बा मैंने चाँद वेखया 
  • 2. वफ़ा न रास आयी 
  • 3. ब्रेकिंग द रूल्स
  • 4. तुझे भूलना तो चाहा

जुबिन नौटियाल को मिले पुरस्कार (Jubin Nautyal Award)

जुबिन द्वारा 2015 में फिल्म बजरंगी भाईजान में गाया जिंदगी किछ तो बता गाने को लोगो ने बहोत ज्यादा पसंद किया और गाना काफी हिट भी हुआ था।

उस गाने के लिए उन्हें अपकमिंग मेल ओकलिस्ट ऑफ़ द ईयर के मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से सन्मानित किया गया।

जुबिन नौटियाल भौतिक अवस्था (Physical Stats)

लम्बाई (Height)फ़ीट में – 5 फ़ीट 11 इंच (लगभग) सेंटीमीटर में – 180 सेंमी 
वजन (Weight)किलोग्राम में – 70 किग्रा  पाउंड में – 154 lbs
शारीरिक माप (Body Measurement)38-30-14
बालो का रंग (Hair Color)काला
आँखों का रंग (Eye Color)काला 

पसंदीदा चीजे – Jubin Nautiyal Favourite Things

पसंदीदा खाना (Favorite Food)मटन बिरयानी, भारतीय खाना
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)ऋतिक रोशन और सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)दीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायक (Favorite Singer)अर्जित सिंह, ए.आर.रहमान, राहत फ़तेह अली खान, अलका यागनिक, किशोर कुमार
पसंदीदा रंग (Favorite Color)काला और सफ़ेद
पसंदीदा खेल (Favorite Sport)क्रिकेट
शौक (Hobbies)संगीत वाद्य यंत्र बजाना

जुबिन नौटियाल के बारे में कुछ मजेदार तथ्य – Jubin Nautyal Intresting Facts

  • जुबिन का उपनाम जुबी है।
  • जुबिन को बचपन में 4 साल की उम्र से ही संगीत में काफी दिलचस्पी थी और यह उनके पिता की वजह से हुआ। उनके पिता को भी संगीत में काफी रुझाव था और वह एक्सर घर में ही गाने गाया करते थे।
  • जुबिन आने बाल काटने के लिए सैलून जाना बिलकुल पसंद नहीं करते है और वह अपने बाल खुद ही काटते है।
  • जुबिन एक उद्यमी परिवार से है उनके माता और पिता दोनों उद्योगपति है इसलिए उनको कभी भी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है।
  • जुबिन शूटिंग रेंज में भी काफी अच्छे है और उन्होंने इसमें राष्ट्रिय स्तर पर भी भाग लिया था।
  • जुबिन को लगभग 8 वाद्य यंत्र बजने में महारत हासिल है जिसमे वह गिटार, पियानो, ड्रम, बासुरी, हारमोनियम जैसे वाद्य बड़े आसानी से बजा लेते है।
  • जुबिन ने जब रियलिटी शो X-Factor में ऑडिशन दिया था तो वह बड़े आसानी से उसमें सेलेक्ट हो गए थे लेकिन उसमें वह 25 प्रतिभागियों में से आगे भी नहीं आए थे।
  • जब जुबिन मुंबई में अपनी कॉलेज की पढाई कर रहे थे उस दौरान वह कई म्यूजिक इंडस्ट्री के चक्कर लगाते थे उसी दौरान उनकी मुलाकात म्यूजिक के बादशाह ए आर रहमान से हुयी थी। उस वक्त ए आर रहमान ने उनके आवाज की काफी तारीफ भी की और उनको अपनी आवाज को और बेहतर करने की सलाह भी दी।
  • जुबिन ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट भी सीखा है और उसमें वह ब्लैक बेल्ट भी हैं।
  • जुबिन अपने गिटार के बिना नहीं रह सकते और उसके बिना वह ज्यादातर कही नहीं जाते है। ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था।

Jubin Nautiyal Biography in Hindi

1 thought on “Jubin Nautyal Biography in Hindi | जुबिन नौटियाल जीवन परिचय”

Leave a Comment