Palak Tiwari Biography in Hindi | पलक तिवारी का जीवन परिचय

पलक तिवारी एक Indian Artist और सोशल मीडिया Influencer है. इनकी माता श्वेता तिवारी भी एक मशहूर अभिनेत्री है. और इनके पापा मशहूर अभिनेता है. और पलक को बचपन से ही Acting और Modeling का शौक था. और इन्होने बहोत सारे प्रोग्राम में परफॉर्म भी किया था. इन्होने अपने करियर की शुरुआत 2017 में Quckie फिल्म से की थी. और इन्होने Rosie The Saffron Chapter फिल्म में भी काम किया था. पलक ने बहोत सारे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इन्होने Harrdy Sandhu के Song ‘Bijlee Bijlee’ में भी काम किया है. इस म्यूजिक वीडियो को अभी तक 233 मिलियन के लगभग लोगो ने देखा है. अगर आप भी यह वीडियो देखना चाहते है तो नीच देख सकते है.

अगर आप पलक तिवारी के बारे में जनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, इस आर्टिकल में हम पलक के बारे में काफी कुछ जानने वाले है|

Palak Tiwari Biography
NamePalak Tiwari
ProfessionActress, Model
Date of Birth8 October 2000
Birth PlaceMumbai, Maharashtra
HometownMumbai, Maharashtra
Age21
Height5’6”
Zodiac SignLibra
ReligionHindu
NationalityIndian
SchoolSingapore International School, Mumbai
College/UniversityMithibai College, Mumbai
Education QualificationB.A in Psychology
ParentsFather – Raja Chaudhary

Step Father – Abhinav Kohli

Mother – Sweta Tiwari
SiblingStep Brother – Reyansh Kohli
DebutMovie – Rosie : The Saffron Chapter (2022)

Video Song – Bijlee Bijlee with Hardy Sandhu
HobbiesDancing, Travelling

पलक तिवारी का जीवन परिचय

पलक तिवारी एक मॉडल है और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है| पलक 8 अक्टूबर 2000 को मुंबई में पैदा हुयी थी| ये टीवी के दो जाने माने कलाकार स्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी है|

पलक अपनी माँ स्वेता तिवारी से बहुत प्रभावित है और बचपन से ही उनकी तरह एक अदाकारा बनना चाहती थी| पलक बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रखती है और अपने स्कूल के सभी सांकृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती थी|

पलक तिवारी ने हाल ही में हार्डी संधू के एक गाने के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है और जल्द ही उनका एक्टर बनने का सपना भी पूरा होने वाला है, वो एक बॉलीवुड फिल्म में अपना प्रदर्पण करने वाली है|

Palak Tiwari Parents and Family | पलक तिवारी के पेरेंट्स और परिवार

पलक तिवारी का असली नाम पलक चौधरी है, वो टीवी कलाकार स्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी है| 2007 में स्वेता तिवारी और राजा चौधरी का तलाक हो गया था, स्वेता तिवारी का आरोप था की राजा चौधरी उनसे मारपीट करते थे|अभिनव कोहली पलक तिवारी के सौतेले पिता है, अभिनव और स्वेता तिवारी की शादी 2013 में हुयी थी लेकिन 2019 में इनका भी तलाक हो गया| पलक तिवारी का एक छोटा सौतेला भाई भी है जिसका नाम रेयांश है, पलक अपने भाई से बहुत प्यार करती है|

पलक तिवारी का फ़िल्मी करियर | Palak Tiwari Career

पलक तिवारी 2018 में तारे जमीन पर स्टार दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड फिल्म क्विकी से अपने फ़िल्मी करियर का आगाज करने वाली थी लेकिन उस समय पलक 12 वीं में थी और स्वेता तिवारी चाहती थी की उस समय पलक अपनी पढाई पर ध्यान दे इस वजह से पलक वो फिल्म नहीं कर पायी थी|

पलक ने अपने करियर का आगाज मशहूर गायक हार्डी संधू के गाने बिजली बिजली के साथ किया, ये गाना लोगों को काफी पसंद आया| पलक ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अरबाज़ खान के साथ हॉरर फिल्म रोजी : द सैफरन चैप्टर के साथ की|

Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan: एक साथ स्पॉट हुए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान, फैंस बोले- क्या वे डेटिंग कर रहे हैं?

स्टार किड्स पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान शुक्रवार रात मुंबई के बांद्रा में एक ही रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के फैंस यह मान रहे हैं कि शायद वे दोनों डेटिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि पलक तिलारी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे हैं।

जब से फैंस ने दोनों को साथ देखा है तब से यह कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। यहां तक की दोनों एक ही कार में वापस गये। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी  एक ही कार में वापस गये।

Leave a Comment