Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला बायोग्राफी

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय ,की जीवनी,बायोग्राफी ,निधन ,मृत्यु ,परिवार,संपत्ति , परिवार,बच्चे ( Rakesh Jhunjhunwala In Hindi ,current portfolio ,Death,Passed Away ,stock portfolio, rakesh jhunjhunwala news ,company ,stock holding of rakesh Jhunjhunwala ,family ,Net worth  )

शेयर बाजार के बिग बुल और भारत का वारेन बफे कहे जाने वालेराकेश झुनझुनवाला का आज सुबह 14th August 2022 को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 5 हजार रुपए से 43.39 हजार करोड़ रुपए का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है. शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे. उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. मजेदार है कि इतनी दौलत वाले इंसान का सफर महज 5 हजार रुपये से शुरू हुआ था. 

राकेश झुनझुनवाला का जन्म | BIRTH OF RAKESH JHUNJHUNWALA

राकेश झुनझुनवाला जी का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता जी का नाम राधेश्यामजी झुनझुनवाला था वो एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे जिन्हें शेयर मार्केट में भी काफी रुची थी वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ शेयर से सम्बंधित बाते किया करते थे। राकेश जी की माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था। बचपन से ही पिता जी को शेयर मार्केट के बारे में बाते करता देख राकेश जी को भी शेयर मार्केट के बारे में जानने की इच्छा हुई और एक दिन उन्होंने जब वे 14 वर्ष के थे तो अपने पिता जी से पूछ लिया की पिता जी ये शेयर मार्केट क्या होता है। तब उनके पिता जी ने कहा की शेयर मार्केट को समझना इतना आसान भी नहीं और उनके पिता जी ऐसा कहते हुए कहा की अख़बार पढ़ा करो उसमें रोज़ अलग-अलग कंपनियों के बारे में जानकारियाँ दी होती है शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले हमे कंपनी के उतार -चढ़ाव के बारे में जानना चाहिए। ये राकेश जी की शेयर मार्किट से सम्बंधित पहली सीख थी।

धीरे-धीरे राकेश झुनझुनवाला जी की रूचि शेयर मार्किट में बढ़ने लगी और जब उन्हें शेयर मार्केट की ठीक ठाक जानकारी हो गई तो उन्होंने अपने पिता जी से शेयर मार्केट में आने की इच्छा जताई। लेकिन उनके पिता जी ने उन्हें तुरंत मना कर दिया और उन्हें पहले उनकी पढाई पूरी करने का आदेश दिया।

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा | EDUCATION OF RAKESH JHUNJHUNWALA.

राकेश झुनझुनवाला जी ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई सामान्य स्कूल से ही की। इसके बाद उन्होंने एकाउंट्स की पढ़ाई के लिए सिडेनहैम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Sydenham College of Commerce and Economics, Mumbai) में दाखिला लिया। इसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए उन्होंने अपना दाखिला “द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया” (The Institute of Chartered Accountants of India) में लिया और 1985 में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए।

राकेश झुनझुनवाला के करियर की शुरुवात | BEGINNING OF RAKESH JHUNJHUNWALA’S CAREER.

बचपन से ही शेयर मार्केट में रूचि होने के कारन पढ़ाई पूरी करने के बाद राकेश झुनझुनवाला जी ने अपना करियर शेयर मार्केट को चुना। लेकिन शुरुवाती दौर में उनके पास ज्यादा पैसे ना होने के कारन उन्होंने 5000 रूपए से अपने शेयर मार्केट के करियर की शुरुवात की उस समय सेंसेक्स 150 पॉइंट पर था। लेकिन शुरुवाती दौर में उन्हें कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली।

उन्हें अपनी पहली बड़ी सफलता मिली साल 1986 में, जब उन्होंने (Tata tea) के 5000 शेयर 43 रूपए प्रति शेयर के भाव से लिए और मात्र 3 महीने बाद ही उन शेयर को 143 रूपए प्रति शेयर के भाव से बेच दिया। जिससे उन्हें 5 लाख रूपए का फायदा हुआ। इसके बाद इसी तरह उन्होंने अपने तेज़ दिमाग और शेयर मार्केट की जानकारियों का इस्तेमाल करते हुए मात्र 3 साल में 25 लाख रूपए का फायदा कमाया। और कुछ ही सालो में उन्होंने करोड़ो रुपये कमायें।

लेकिन उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साल 2002 में आया जब उन्होंने टाइटन (TITAN) कंपनी के 6 करोड़ शेयर 3 रुपये प्रति शेयर के भाव से लिए और बाद में उन्हें 390 रूपये प्रति शेयर के भाव से बेच दिए। जिससे उन्हें करीब 2100 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। इसी तरह उन्होंने अपने दिमाग और सुझबुझ का इस्तेमाल करने हुए करोड़ो रुपये कमाए और आज वे भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट इन्वेस्टर हैं।

दोस्तों ऐसा नहीं है की राकेश जी को हमेशा ही सिर्फ सफलता ही मिली हैं साल 2012 में उन्हें शेयर मार्केट में काफी नुकसान उठाना पड़ा था। और साल 2016 में नोटबंदी के समय भी उन्हें बहुत नुकसान हुआ था। लेकिन अपनी सुझबुझ और शेयर मार्केट के बेहतरीन जानकारी के कारन उन्होंने अपने सारे नुकसान को फायदे में बदल लिया।

टाटा को टक्कर

राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन सेक्टर में कदम रखके टाटा ग्रुप को चुनौती दी थी। उनकी निवेश वाली एयरलाइन कंपनी आकासा एयर ने ट्रायल शुरू कर दिया है। हाल में इसके क्रू के लिए यूनिफॉर्म लॉन्च हुई है। आकासा एयर का टारगेट सस्ती विमानन सेवा प्रदान करने का है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला ने करीब 50 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश है। यानी टाटा ग्रुप की की कंपनियों से पैसे बनाने वाले झुनझुनवाला आसमान में टाटा को ही टक्कर देने की पूरी तैयारी की थी। टाटा समूह ने हाल ही में एयर इंडिया को खरीदा है। इसके अलावा उसके पास एयर एशिया और विस्तारा जैसी विमानन कंपनियां भी हैं।

Rakesh Jhunjhunwala की नेटवर्थ 

भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कमाई का मुख्य जरिया शेयर बाजार है. झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थी. आज उनकी नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपये है. इसी सफलता के कारण झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है. जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते हैं, झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते हैं

क्या आप जानते है :-

  • शेयर मार्केट के अलावा राकेश झुनझुनवाला जी को फिल्मो का शौक भी हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में फिल्म निर्माता (MOVIE PRODUCER ) का भी काम किया हैं जैसे – SHAMITABH (2015) , KI & KA (2016) और ENGLISH VINGLISH (2012)
  • इन सब के अलावा राकेश झुनझुनवाला जी ने एक एयरलाइन्स कंपनी की भी शुरुवात की है जिसका नाम AKASA AIRLINE हैं।
  • दोस्तों राकेश जी ने अपनी कंपनी का नाम अपने और अपनी पत्नी के नाम के पहले अक्षरों से ले कर रखा हैं रेयर इंटरप्राइजेज (RARE ENTERPRISES).

राकेश झुनझुनवाला के एयरलाइन्स कंपनी का क्या नाम है

राकेश झुनझुनवाला जी ने एक एयरलाइन्स कंपनी की भी शुरुवात की है जिसका नाम AKASA AIRLINE हैं।

राकेश झुनझुनवाला ने टाटा टी के कितने शेयर खरीदे थे

राकेश झुनझुनवाला ने टाटा टी के 5000 शेयर 43 के भाव से खरीदे थे

भारत का वारेन बफे किसे कहा जाता है

राकेश झुनझुनवाला

Leave a Comment