पवनदीप राजन जीवन परिचय | Pawandeep Rajan Biography in Hindi

पवनदीप राजन भारत के न्यू रेसिंग स्टार और Indian Idol 12 (2021) के विजएता हैं जिन्हें आज हर कोई जानने के लिए बेताब है इनकी मधुर और सुरीली आवाज ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने अपनी शुरुआत पहाड़ी गाना से की और अपनी मधुर आवाज से केवल उत्तराखंड के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों को अपना दीवाना बना दिया है इसी मधुर और सुरीली आवाज के कारण वह टेलीविजन के प्रसिद्ध चैनल एंड टीवी के फेमस शो, द वॉइस ऑफ इंडिया, के विजेता भी रह चुके हैं

Pawandeep Wiki / Bio

पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को भारत के उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में हुआ , इनके पिता का नाम सुरेश राजन है जोकि उत्तराखंड के प्रसिद्ध कुमाऊनी लोक गायक हैं पवनदीप राजन को बचपन से ही संगीत का शौक था और उनके पिता भी संगीत के शौकीन थे इसलिए उन्होंने पवनदीप राजन को संगीत मैं ट्रेनिंग देने का फैसला किया,  घर में संगीत का माहौल होने के कारण पवनदीप अपनी शिक्षा के साथ-साथ संगीत की ट्रेनिंग भी करते रहे, इन्होंने अपनी 12वी की कक्षा यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंपावत से पूर्ण के तथा इन्होंने अपनी ग्रेजुएट कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल ,से की है

जीवन परिचय
नामपवनदीप राजन
उपनामपवनदीप
व्यवसायप्लेबैक सिंगर
जन्म27 जुलाई 1996
आयु25
जन्म स्थानचंपावत ( उत्तराखंड)
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नामसुरेश राजन
माता का नामनहीं जानते
2परिवार
बहनज्योतिदीप राजन, चांदनी राजन
भाईनहीं जानते
धर्महिन्दू
3फिजिकल स्टेटस
लंबा5 फिट 7 इंच
वजन50 किलोग्राम
चेस्ट40 इंच
बाइसेप्स14 इंच
आंखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला
4वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्ल फ्रेंडकोई नहीं
वेतनकोई नहीं
कुल संपत्तिकोई नहीं

पवनदीप का सिंगिंग कैरियर

पवनदीप राजन को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था इसलिए उनके पिता सुरेश राजन जी ने फैसला किया कि उन्हें संगीत के क्षेत्र में ही ट्रेनिंग दी जाएगी, और उन्हें संगीत के शिक्षा दी गई 3 वर्ष की आयु में ही पवनदीप तबला वादन करना सीख गए थे, पवनदीप राजन  2015 में दुनिया के सामने आए इससे पहले वह संगीत की ट्रेनिंग भी लेते रहे और साथ में उत्तराखंड के लोकगीत भी कहते रहे उत्तराखंड के कई फेमस गाने उनको समर्पित है जिनमें से सबसे बेस्ट गाना है माया बांध जो कि उस समय काफी प्रसिद्ध हुआ था सन 2015 में एंड टीवी के रियलिटी शो ,द वॉयस ऑफ इंडिया, में पवनदीप राजन ने हिस्सा लिया और इस द वॉइस ऑफ इंडिया में विनर भी रहे, और द वॉयस ऑफ इंडिया शो मे अपनी मधुर और सुरीली आवाज के दम पर जज रह चुके शान, सोनू निगम ,हिमेश रेशमिया और सुनिधि चौहान के दिल को जीत लिया, तब से लेकर के आज तक पवनदीप राजन को पूरे देश के लोग जानते हैं और वह एक म्यूजिक कंपोजर और सिंगर के रूप में अपनी जगह बनाए बैठे हैं

पवनदीप की उपलब्धियां ( Pawandeep achievement)

छोटी सी उम्र में ही पवनदीप राजन ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और सफलता उनके कदमों को छूने लगी है और छोटी सी उम्र में यह काफी बड़ी उपलब्धि हो सकती है की एंड टीवी के फेमस शो, द वॉइस ऑफ इंडिया, के विजेता होने के साथ साथ उन्हें काफी मान सम्मान और पचास लाख रुपए  और एक कार इनाम के रूप में दी गई, और केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्हें एक नई एल्बम में गाना गाने का अवसर भी दिया गया,

पवनदीप राजन कि लाइफ जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  1. पवनदीप राजन को ट्रेवलिंग करने के साथ साथ गाने सुनने का भी शौक है
  2. पवनदीप राजन ने 2020 में सोनी एंटरटेनमेंट सो इंडियन आइडल 12 में भी हिस्सा लिया,
  3. एंड टीवी के फेमस शो, द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता भी रह चुके हैं पवनदीप राजन,
  4. पवनदीप की प्रतिभा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें 2016 में  युवा ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया गया,
  5. पवनदीप बैंड रीत के सदस्य भी हैं जो कि चंडीगढ में स्थित है,
  6. पवनदीप राजन का जन्म भारत के उत्तराखंड में चंपावत जिले में हुआ है
  7. पवनदीप को ढाई साल की उम्र से ही तबला बजाने का शौक था

Leave a Comment