Ravindra Jadeja Biography In Hindi | रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय

Ravindra Jadeja Biography In Hindi – रवींद्र जडेजा एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, रवींद्र जडेजा न केवल बल्ले से एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, बल्कि अपनी स्पिन गेंदबाजी से कुछ ऐसे कारनामे कर जाते है जिनकी कल्पना करना भी कठिन होगा, चलिए जानते है भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा व वर्त्तमान चेन्नई टीम के कप्तान तथा उनके क्रिकेट करियर के बारे में।

रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय। 

रवींद्र जडेजा एक भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर हैं, जिनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर शहर में हुआ था। रवींद्र जडेजा अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है।

रविंद्र जडेजा का परिवार(Ravindra Jadeja Family)

रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा था, जो कि एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में चौकीदारी का काम किया करते थे। रविंद्र जडेजा के मां का नाम लता जडेजा है जो कि एक कुशल गृहणी थी और आर्थिक हालत में परिवार का बेखूबी साथ देती थी। जब जडेजा 17 वर्ष की उम्र के थे तो उनकी माता का निधन हो गया था।रविन्द्र जडेजा के परिवार में दो बहन भी है, जिनका नाम पद्मिनी और नैना है।

रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवा सोलंकी है, जिस से इन्होने  17 अप्रैल २०१६ को राजकोट के सीजन होटल में  शादी की, और साथ ही इन की एक बेटी है, जिनका नाम निध्याना जडेजा है।

Full Name/पूरा नामरविन्द्रसिन्ह अनिरुद्धसिन्ह जडेजा
DOB/6 दिसंबर 1988
Birth Place/जन्मस्थलजामनगर ( गुजरात )
Profession/व्यवसायभारतीय क्रिकेटर
Parents/माता-पिता लता जडेजा/अनिरुद्ध सिन्ह जडेजा
Sister/बहनपद्मिनी और नैना
Wife/पत्नीरीवा सोलंकी
Children/बच्चेनिध्याना जडेजा
IPL Team/आईपीएल टीमचेन्नई सुपर किंग्स ( CSK )
Nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Ravindra Jadeja Biography In Hindi

क्रिकेट करियर (Cricket Career)

रविन्द्र जडेजा को शुरू से क्रिकेट में दिलचस्पी थी, जिस कारण वे आगे जाकर एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने कारण उनके माता पिता रविन्द्र जडेजा को क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइन नहीं करा सकते थे, लेकिन रविन्द्र की मां उनके सपने को तोड़ना नहीं चाहती थी। इसलिए उनके सपने को पूरा करने के लिए उन्हें एक क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइन करा दिया, और वहां उनके कोच ट्रेनिंग दिया करते थे।

Ravindra Jadeja Biography In Hindi

क्रिकेट की बारीकियों पर ध्यान देकर और खूब मेहनत करने के बाद रविंद्र जडेजा को उनके मेहनत का फल जल्द ही मिल गया, और साल 2005 को उन्हें भारत के अंडर 19 क्रिकेट के लिए चुन लिया गया, तब उनकी उम्र सिर्फ सोलह साल की थी। अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते साल 2006 को उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाया गया, और अपने शानदार परफॉर्मन्स के कारण सभी सिलेक्टरों का ध्यान अपनी और किय. और आईपीएल 2008 में RR यानी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।

रविन्द्र जडेजा की रोचक जानकारी

  • रविन्द्र घुड़सवारी के शौकीन हैं इनके पास दो घोड़े भी हैं। जिनमें एक नाम गंगा और दूसरे का नाम केसरी है।
  • जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में 3 बार 300 से ज्यादा रन बनाये।
  • सौराष्ट्र के लिए रविन्द्र घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
  • वनडे रैंकिंग में नम्बर 1 के पायदान पर आने वाले अनिल कुंबले के बाद रविन्द्र एकलौते गेंदबाज है।
  • रविन्द्र गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्तरां के मालिक है जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” (Jaddu’s Food Field) है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “Biography of Ravindra Jadeja” पसंद आई होगी। इसके बारे आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

1 thought on “Ravindra Jadeja Biography In Hindi | रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय”

Leave a Comment